Farrukhabad1

May 28 2023, 17:45

*भाकियू ने दी महापंचायत की चेतावनी, श्रीराम फाइनेंस कंपनी की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो रही कार्रवाई*

फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के प्रदेश महासचिव संजय सिंह सोमवंशी ने आवास पर प्रेस वार्ता की l उन्होंने बताया कि जनपद के कई ग्रामों के लोगों की 17 गाडियों का लगभग 37 लाख रूपये का फर्जी लोन श्रीराम फाइनेन्स कम्पनी आवास विकास द्वारा करा दिया गया।

जिसमें आर०टी०ओ० द्वारा गाडी मालिकों के गैर आवेदन किये हुए। गलत तरीके से डुप्लीकेट गाडियों की आर०सी प्रिन्ट की गई तथा इंडियन ओवरसीज बैंक ठन्डी सडक आई०टी०आई० चौराहा द्वारा फर्जी कूटरचित तरीके से खाते खोले गये और अन्य लोगों द्वारा रूपया निकाल कर गवन कर लिया गया।

उन्होंने कहा कि गाडी गालिकों से सत्यम दुबे द्वारा बताया गया सभी गाडियों को स्वस्थ्य और शिक्षा विभाग में 20-20 हजार रूपये में लगवा देंगे गुमराह कर फोटो कॉपी ली गई। श्री राम फाइनेन्स कम्पनी आवास विकास द्वारा कूटरचित तरीके से दस्तावेज तैयार किये गये। जिसमें विपिन राठौर फील्ड ऑफिसर भी सम्मलित है। इंडियन ऑवरसीज बैंक द्वारा फर्जी खाते खोले गये। और रूपये डालकर गवन कर लिए गये और आरटीओ द्वारा डुप्लीकेट आरसी प्रिन्ट की गई।

जिसका आवेदन गाड़ी मालिको ने नही दिया था। उन्होंने कहा कि गाडी गालिकों पर फर्जी लोन हुआ। साथ ही जब आवाज उठाना चालू की तो उल्टा झूठ मुकदमा थाना कादरी गेट में पंजीकृत किया गया है। जो न्यायहित में नहीं हैं। भारतीय किसान युनियन भानू गुट इसका पूर्व स विरोध करता आ रहा है। न्याय के खिलाफ हुकार भरते हुए आवाज भी उठाता रहा है फिर भी लोगों पर मुकदमा लिखवाने और गिरफ्तार कराने की मांग करता है। जनपद में बडे स्तर पर फर्जी बाडा होता रहा है। प्रशाशन हाथ पर हाथ रखकर बैठा रहा। ईस सम्बन्ध में भानू गुट ने बड़े स्तर पर किसान महापंचायत करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर बब्लू सोमवंशी, राजेश उर्फ बब्लू दिक्षित, अवधेश सोमवंशी प्रदेश उपाध्यक्ष ,अमरीश शुक्ला जिला प्रचार ,नेत्र पाल सोमवंशी जिला उपाध्यक्ष व रक्षपाल सोमवंशी जिला उपाध्यक्ष व आदित्य मिश्रा ब्लॉक उपाध्यक्ष बढपुर समस्त गाडी मालिक सहित नरेंद्र सिंह सोमवंशी जिलाअध्यक्ष डा० शिशुपाल सिंह राजपूत जिला संगठन मंत्री, संजय सिंह सोमवंशी मौजूद रहे l

Farrukhabad1

May 28 2023, 17:43

*डीएम से फोन पर शिकायत करने महिला को मिला पोषाहार*

अमृतपुर l फर्रुखाबाद l जनपद के विकासखंड राजेपुर की ग्राम पंचायत अमैयापुर आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनुराधा सिंह जो रविवार को पोषाहार का वितरण कर रही थी। उनके साथ उनके पति राघवेंद्र सिंह एडवोकेट भी पोषाहार का वितरण करवा रहे थे‌। गांव की सोनी पत्नी जोगेंद्र अपने ढाई वर्षीय पुत्र सिमरन को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंची। लाभार्थी द्वारा अपना राशन मांगा गया।

जिस पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पति राघवेंद्र सिंह एडवोकेट ने उसे अपमानित करके मौके से भगा दिया। और तुम्हें जहां कहीं भी शिकायत करनी हो वहां करो जाकर तुमको राशन नहीं देंगे। पीड़िता द्वारा जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को फोन पर सूचना दी। डीएम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल महिला को पोषाहार ( राशन) दिलाने के लिए निर्देशित किया।

डीएम का आदेश मिलते ही संबंधित अधिकारियों ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को तुरंत लाभार्थी को राशन देने की बात कही। आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा उसे बुलाकर राशन दिया गया।

Farrukhabad1

May 27 2023, 19:42

*फसल की रखवाली कर रहे 75 वर्षीय वृद्ध की निर्मम हत्या*


फर्रुखाबाद- खेत में मक्के की फसल की रखवाली कर रहे 75 वर्षीय वृद्ध किसान की सिर पर टकोरा मार मार कर निर्मम हत्या कर दी गयी।

थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव उगरपुर में चारपाई पर खून से लथपथ वृद्ध किसान का शव पड़ा मिलने से परिवार में कोहराम मच गया है।

परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक घर से एक किलोमीटर दूर स्थित खेत की रखबाली करने गया था। मृतक के पुत्र अमृत ने बताया कि रात्रि लगभग 10 बजे पिता नन्हे लाल को खाना खिलाकर वापस आया था।

शनिवारको सुबह लगभग 7 बजे के करीब पिता के लिए चाय लेकर गया तो पिता को खून में लथ पथ मृत देख कर धहाड़ मार मार कर रोने लगा lसूचना मिलने के बाद सीओ कायमगंज सोहराब आलम व थानाध्यक्ष शमशाबाद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे गए। पुलिस ने पड़ताल के बाद वृद्ध के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक वृद्ध के पुत्र ने चार नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

Farrukhabad1

May 27 2023, 19:40

*आरसेटी के 30 दिवसीय महिला प्रशिक्षण का एडीएम ने किया उद्घाटन*


फर्रुखाबाद- बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में 30 दिवसीय वीमेन टेलर (महिला टेलर ) के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।

इस दौरान आरसेटी निदेशक मो शाहनवाज़ ने अपर जिलाधिकारी को बुके भेट कर स्वागत किया। अग्रणी जिला प्रबन्धक राजेंद्र प्रसाद ने उपजिलाधिकारी गजराज यादव को बुके भेट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण ले रही 35 प्रशिक्षणार्थियों कोउज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी।

कार्यक्रम का संचालन आरसेटी फ़ैकल्टी दिव्यान्शु मिश्रा ने किया। इस मौके पर कार्यालय सहायक सोमेश शर्मा , राहुल कुमार तथा 35 प्रशिक्षणार्थी आरती पाल ,भारती , रुचि आदि उपस्थित रहे।

Farrukhabad1

May 27 2023, 19:39

*शिक्षामित्र ने कर्जदारों की प्रताड़ना से दुखी हो की आत्महत्या*


फर्रुखाबाद- कर्जदारों की प्रताड़ना से दुखी होकर शिक्षामित्र अजीत सोलंकी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव लखरोआ निवासी 45 वर्षीय अजीत सिंह सोलंकी ने कर्जेदारों से परेशान होकर यह कदम उठाया है। उन्होंने गांव के बाहर कश्मीर सिंह यादव के खेत में खड़े पेड़ में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

ग्रामीणों ने अजीत को लटका देखकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। अजीत सिंह प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद में शिक्षामित्र थे। उनकी मौत पर पत्नी शीला मां कृष्णा देवी आदि परिवार की महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल हो गया। अजीत के 17 वर्षीय पुत्र लकी एवं 10 वर्षीय पुत्र लव तथा दो मुस्कान व पलक दो पुत्रियां हैं मुस्कान की शादी हो चुकी है।

पुत्र लव ने बताया कि पिता काफी दिनों से मानसिक रुप से परेशान थे और वह किसी से कुछ भी नहीं कह पा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। बताते हैं कि शिक्षामित्र पर काफी कर्जा था और कर्जदार आए दिन रुपयों को लेकर परेशान करते थे।

Farrukhabad1

May 27 2023, 18:10

*डीएम ने वृक्षारोपण के लिए गड्ढे खोदने के दिए निर्देश*


फर्रुखाबाद- जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक में डीएम ने सभी सम्बंधित विभागों को ससमय गढ़ा खुदवाने का निर्देश दिया। वृक्षारोपण के साथ साथ पौधे कैसे जीवित रहे इसके लिए बेहतर तैयारी की जाए। बीते वर्ष लगाए गए पौधों का भौतिक सत्यापन कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराए वन विभाग। स्वस्थ/ बड़े पौधों से वृक्षारोपण कराया जाए। गौशालाओ में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए।

इसके अलावा डीएम ने सभी गौशालाओं में ग्रीन बैल्ट तैयार का भी निर्देश दिया।उन्होंने क।आ कि सभी गौशालाओं में जगह चिन्हित कर गड्ढा खुदवाकर जिप्सम डलवाने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग, सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Farrukhabad1

May 27 2023, 18:09

*डीएम ने समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की शिकायतें तत्काल निस्तारित करने का दिया निर्देश*


फर्रुखाबाद- समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को अधिकारी गंभीरता के लिए और उनका समय पर निस्तारण करें। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा थाना दिवस के अवसर पर कोतवाली सदर थाना कादरी गेट व थाना मऊदरवाजा में जनसमस्याओं को सुना गया एवं प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

डीएम ने कहा कि यदि भूमि संबंधित शिकायतें भू राजस्व निरीक्षक के मौके पर जाकर सत्यापन करने के बाद ही निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद के मामले गंभीरता से ले जाएं और पूरी पड़ताल करने के बाद निस्तारण किया जाए l

Farrukhabad1

May 26 2023, 19:02

*डीएम ने जनधन खाता खोलने के बैंकों को दिए बड़े निर्देश*


फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। आईसीआईसीआई एवं एक्सिस बैंक को प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खाता खोलने के निर्देश दिए।

प्राइवेट बैंक सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए हेल्प डेस्क खोले। किसान क्रेडिट कार्ड/ फसली ऋण योजना के अंतर्गत केनरा बैंक, आईडीबीआई, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक आदि काम नहीं कर रही है। बैठक में देखा गया कि प्राइवेट बैंको द्वारा सरकारी योजनाओं में रुचि नहीं ली जा रही है।

सभी बैंकों को केंद्र/ प्रदेश सरकार की योजनाओं में मन से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसानों द्वारा बताया गया कि बैंको द्वारा सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभ नहीं दिया जा रहा है या उनको परेशान किया जा रहा है तो कार्यवाही की जाएगी। ऋण आवेदनों को अनावश्यक अधिक समय तक लंबित ना रखा जाए। बैठक में विधायक अमृतपुर,विधायक भोजपुर, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, बैंकर्स आदि उपस्थित रहे।

Farrukhabad1

May 26 2023, 19:01

*दहेज की मांग पूरी ना होने पर पति ने पीट पीटकर मार डाला*


मोहम्मदाबाद l अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी ना होने पर

कस्बा मोहम्मदाबाद के कृष्ण बलराम नगर निवासी पति अरुण कुमार ने अपनी 23 वर्षी पत्नी पूजा को पीट पीट कर मार डाला डाला।

परिजनों ने बताया कि पति अरुण व उनका भाई वरुण तथा माता कुसमा देवी ने 5 लाख रूपए तथा एक चार पहिया की गाड़ी मांग रहे थे जिसको पूरा करने में सामर्थ नहीं थी l ईसको लेकर आए दिन वो पूजा के साथ मार पीट करते थे। रात्रि के समय गांव में ही बिहाई बुआ ने सूचना दी की पूजा को जान से मार दिया गया है तब परिजन ने 112 पर सूचना दी। मौके पर 112 पहुंची ।

जिसने कोतवाली पुलिस को सूचना दी मौके से पूजा के ससुराल वाले घर से भाग गए थे। पूजा की शादी मई 2018 में हुई थी। पिता जबर सिंह ने बताया कि आए दिन पुत्री के साथ मारपीट किया करते थे। जिसका मुकदमा कोतवाली पुलिस ने दर्ज कर लिया है।

Farrukhabad1

May 26 2023, 18:57

*आँगनबाड़ी व सहायिका ने की ग्रीष्म कालीन अवकाश की मांग*


फर्रुखाबाद l आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने शुक्रवार को। कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ग्रीष्मकालीन अवकाश के संबंध में ज्ञापन सौंपा है l

संघ की जिलाध्यक्ष मधुशाला गंगवार ने कहा कि बेसिक विद्यालयों का ग्रीष्मकालीन अवकाश जिला प्रशासन द्वारा घोषित हो चुका है। और अन्य जिलों में भी आंगनबाडी का अवकाश घोषित किया जा चुका है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपस्थित होने वाले 3 वर्ष से 06 वर्ष के लाभार्थी बच्चों को भी ग्रीष्मकालीन सत्र में तेज धूप एवं गर्मी के प्रकोप को देखते हुए जनपद में संचालित सभी आंगनवाड़ी केन्द्रो पर भी 20 मई 2023 से 15 जून 2023 तक का अवकाश घोषित हो चुका है।

आंगनबाडी केन्द्रों पर आने वाले बच्चे प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से भी छोटे होते है एवं वहां पर तेज धूप एवं गर्मी से बचाव के लिए कोई साधन नहीं है। जिससे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। हम आंगनवाड़ी lराशन वितरण टीकाकरण आदि अपना काम शुचारु रूप से करते रहेंगे।

इस मौके पर मधुवाला गंगवार, जिलाध्यक्ष आन माझे कर्मचारी एवं सहायिकाजिला महमन्त्री रेनू शर्मा ममता दीक्षित रेश राजपूत तृप्ती राखेर राजेशकुमारी राधा राठौर विजय लक्ष्मी सीता देवी मौजूद रही l